पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। राजनीतिक हस्तियों से लेकर आम लोगों तक सभी इस प्रकाश उत्सव में शामिल दिखे। प्रकाश का यह नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का उत्सव हो। गोण्डा निवासी छोटी सी बच्ची अंशिका ने जलाया दिप और साथ ही साथ सभी को पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशो का पालन करने के लिए कहा अथवा कुछ गीत भी सुनाया।
मैं दीप अवश्य जलाऊँगी
एक दीप आशा का
एक विश्वास का
एक ज्ञान का
एक प्रकाश का
एक तम में उजाले का
एक भूखे के निवाले का ,
एक बेसहारे के सहारे का
एक डूबते के किनारे का |
एक जन-जन की वाणी का ,
एक मानव की नादानी का |
स्नेह मानवता को लाऊँगी
एक आपके लिए ।
हाँ ! मैं दीया अवश्य जलाऊँगी 130 करोड़ अपने भाई बहनों के रक्षा के लिए ।