राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 328 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भीलवाड़ा में कोरोना पर नियंत्रण के बाद राज्य के अन्य जिलों में इसकी संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। वही राज्य में लॉकडाउन को खोलने को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इसे खोलने के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे 21 दिन पूरे होने पर तुरंत नहीं हटाया जा सकता है। गौरतलब हो कि मंगलवार को राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के 27 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 328 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।